नवादा :रोह प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता कर रहे है वोटिंग, वोटरों में उत्साह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास /रिंकु 


दसवें चरण का मतदान आज रोह प्रखंड में कराया जा रहा है। मतदान के लिए सुबह से ही लोग कतार में लगे हुए हैं।गांव की सरकार को चुनने के लिए लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतारवद्ध होकर खड़े हैं। खास बात तो यह है कि मतदान करने के लिए महिलाएं का हुजूम सबसे ज्यादा देखा जा रहा है ।मतदाता उत्साहित होकर मताधिकार कर रहे है। मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।बता दे की रोह प्रखंड के कुल 14 ग्राम पंचायत है जहा 230 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।

पोते के कंधों पर सवार होकर मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला मतदाता।

बता दे की आज अंतिम चरण का मतदान उत्साह एवं शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है। वृद्धा मतदाताओं में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखा जा रहा है।इसी तरह का नज़ारा एक मतदान केंद्र पर दिखा जहा दादी अपने पोते के पीठ बैठ कर पहुंची वहीं एक वृद्ध को उनके बेटे बाइक पर किसी तरह लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे ।जहा उन्होने उत्साहित होकर वोट डाला ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :रोह प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता कर रहे है वोटिंग, वोटरों में उत्साह 

error: Content is protected !!