नवादा :मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा पर की फायरिंग, गोली लगने से दो लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी विश्वास एवं कुमार विश्वास

जिले की कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज बाजार में ही दरवाजा बंद करने को लेकर चाचा और भतीजा में विवाद हो गया। विवाद के दौरान भतीजा ने चाचा पर गोली चला दी. इसमें 2 लोग घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की.


कादिरगंज बाजार के निवासी मोती चौधरी के घायल पुत्र जोगिंदर चौधरी ने बताया कि भतीजा के द्वारा गोली चलाई गई. उसी दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. नीतीश चौधरी गोली चलाए हैं. वहीं संतोष चौधरी का पुत्र 10 वर्षीय विकास कुमार खेल रहा था. इस दौरान अचानक विकास को भी गोली लग गयी और विकास भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.


घायल 10 वर्षीय विकास ने बताया कि हम खेल रहे थे, उसी दौरान नीतीश ने गोली चलाई. इसमें गोली मुझे भी लग गयी.दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा चिक्तिसको द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









नवादा :मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा पर की फायरिंग, गोली लगने से दो लोग घायल

error: Content is protected !!