मंगलवार ,23/11/2021,विक्रम सम्वत 2078,तिथि :चतुर्दशी …आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशि :आपकी बनायी हुई योजनाएं काफी हद तक कामयाब होंगी। आपको ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए, जो आपसे कोई काम निकलवाना चाहते हो। आप ऑफिस में अपने काम से काम रखें। किसी से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से आपको बचना चाहिए। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, इसका फायदा भी आपकोमिलेगा। लवमेट किसी अच्छी जगह पर घूमने का मन बनायेंगे।
वृष राशि :आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आने वाले दिनों में कुछ बड़ा करने की योजना बनायेंगे। परिवार के साथ मिलकर सारी चीजें अच्छे से फाइनल करेंगे। साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। किसी काम को करने से पहले उसकी योजना बना लेना अच्छा रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साइंस के स्टूडेंट्स किसी एग्जीबिशन के लिये तैयारी कर सकते हैं, आपकी तैयारियां सफल रहेंगी।

मिथुन राशि :आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि के लोग बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में किसी अनुभवी से सलाह लेंगे। आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा। आपके बहुत दिनों से फसे हुए किसी कार्य में पॉजिटिव रिस्पांस मिलेगा। जीवनसाथी आपकी हर तरह से मदद करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। घर बड़े-बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें। दोस्तों के साथ दोस्ती और मजबूत होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी से मुनाफा होगा।
कर्क राशि :आपके दिन की शुरुआत फाफी अच्छी रहेगी। सभी कार्य समय से पूरे होते जायेंगे। आप ऑफिस के किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा सोच-विचार में पड़े रहेंगे, बेहतर होगा आप अपने सीनियर की सलाह ले लें। आपके जीवनसाथी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने में सफल होंगे। स्कूल टीचर्स आपके काम से खुश होंगे। सेहत के लिहाज से आपका दिन उत्तम रहने वाला है।
सिंह राशि :आपका दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान बनाना शुरू करेंगे, आगे चलकर इस प्लान का काफी फायदा भी होगा। आर्थिक रूप से दिन आपके फेवर में रहेगा। आपको किसी काम के लिये एडवांस पेमेंट मिल सकती है। इस राशि के पेंटिंग बनाने वालों की पेंटिंग की तारीफ होगी, साथ ही किसी क्लाइंट से अच्छा मुनाफा होगा।
कन्या राशि :दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए काम पूरे होंगे। आपको किसी खास दोस्त से मदद भी मिलेगी। आपके विरोधी आपसे दूरियां बनाकर रखेंगे। आपके व्यवहार से आपके परिवार के लोगों बहुत खुश होंगे। आपके कारोबार से जुड़े किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। लवमेट्स एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्तों में और मधुरता आयेगी।
तुला राशि :दिन आपके लिए खास रहेगा। परेशानियों से निपटने के लिए नए सिरे से शुरुआत करेंगे। कार्यों में परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा। दोस्तों के साथ कुछ टाइम स्पेंड करने से आपकी परेशानियों का हल निकलेगा। आप नया वाहन खरीदने का प्लान बनायेंगे। किसी मामले में आप अपने से बड़ों की सलाह जरूर ले लें। इस राशि के जो लोग नौकरी करते हैं, वो जॉब चेंज के बारे में विचार करेंगे।
वृश्चिक राशि :आपका दिन यात्रा में बीतेगा। आपको ऑफिस के किसी जरूरी काम से शहर से बाहर जाना पड़ेगा। साथ में कोई सहयोगी भी जा सकता है। अचानक मार्केट में किसी रिश्तेदार से मुलाकात होगी। पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप किसी कॉम्पटीटिव एग्जाम का फॉर्म भरने का मन बनायेंगे। लवमेट एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।
धनु राशि :आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आप सामाजिक कार्यों के लिए लोगों से मुलाकात करेंगे। ऑफिस में प्रतियोगिता जैसी स्थिति बन सकती है। आप अपनी बातों से सबको प्रभावित करने में सफल होंगे। कुछ नए लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे। इस राशि के जो लोग साहित्य से जुड़े हैं, उनकी रचना की किसी बड़े व्यक्ति के द्वारा तारीफ की जायेगी। कोई रिश्तेदार आपसे आर्थिक सहयोग मांगेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
मकर राशि :दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जो लोग बिजनेस करते हैं, उन्हें धनलाभ के कई मौके मिलेंगे। लेकिन कोई व्यक्ति आपके काम में अड़चन डालने की कोशिश करेगा। किसी से भी पैसों के लेन-देन के लिये आपको खुद ही बात करनी चाहिए। पारिवारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। बच्चे आपके कार्यों में सहयोग करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। आप अपने करियर को बेहतर बनाने की योजना बनायेंगे।
कुम्भ राशि :आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप करियर के मामले में कुछ खास बदलाव करेंगे, ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप थोड़े चिंतित होंगे। दोस्तों के साथ कुछ खाने का प्लान बनायेंगे। अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो लोगों से तालमेल बनाकर रखने की जरूरत है। खान-पान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए। घर के बड़ों की राय मानना आपके हित में होगा।
मीन राशि :आपकी किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। तय समय में ही आपके सारे कार्य पूरे हो जायेंगे। आप जो भी करना चाहेंगे,उसमें लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने की योजना बनायेंगे। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आपकी ईमानदारी से बॉस प्रभावित होंगे, साथ ही कुछ और जिम्मेदारियां सौपेंगे। जीवनसाथी से आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा, रिश्ते और मजबूत होंगे ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- पंचांग:सोमवार, मई 12, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 22:28:04 बजे तक नक्षत्र स्वाति – 06:17:41 बजे तक करण विष्टि – 09:17:47 बजे तक, बव – 22:28:04 तक पक्ष: शुक्ल योग वरियान – पूर्ण रात्रि तक वार :सोमवार … Read more
- पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्तपूर्णियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं। मरंगा थाना क्षेत्र से 29 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है, वही खुसकीबाग टीओपी थाना क्षेत्र से 2 युवक को … Read more
- अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव का किया गया भव्य आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा श्री उत्सव का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ निधि कुमारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर … Read more
- विश्व शांति हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजितटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में रविवार को एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत एवं पाकिस्तान के … Read more
- जेसीबी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंपमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज रविवार को जेसीबी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ में बताते चलें कीनगर पंचायत के जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने वाली सड़क पर … Read more
- दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मैदा गांव की महिला रूपा राय ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला के बयान … Read more
- स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग ,जलकर हुआ राखविजय कुमार साह/ किशनगंज /टेढ़ागाछ किशनगंज में एक भीषण आगलगी की वारदात घटित हुई है। जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और मुख्य सड़क पर धू धू कर जलने लगी। … Read more
- भारत-पाक तनाव के बीच फतेहपुर बॉर्डर पर एसएसबी की चौकसी बढ़ीटेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की … Read more
- तलाकशुदा महिला का नदी किनारे मिट्टी के निचे दबा मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस।।बहादुरगंज/किशनगंज/प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के निसंद्रा पंचायत के टंगटंगी वार्ड 02 में नदी के किनारे महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। महिला की लाश टंगटंगी मारिया धार के … Read more
- शराब के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया … Read more
- किशनगंज:जिले के चलाया गया वाहन जांच अभियान,वसूला गया जुर्मानाकिशनगंज/ संवाददाता पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले के सभी चेक … Read more
- पाकिस्तान ने सीज फायर का किया फिर उल्लंघन ,सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर से शनिवार की देर शाम सीज फायर का उल्लंघन किया गया ।मालूम हो कि बीते 5 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रही कारवाई के … Read more
- मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूर्णियां में हाईलेबल मीटिंग कीपटना/प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी हेतु पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सुरक्षा संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक … Read more
- टेढ़ागाछ के महादलित टोलों में विशेष शिविर, 22 कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों के महादलित टोलों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा नेपाल सेना के साथ चलाया गया संयुक्त रूप से ग़स्ती अभियानमो मूर्तिजा/ठाकुरगंज/किशनगंज शनिवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश अनुसार इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 13 पर पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार एवं एसएसबी पाठामारी बीओपी के कमांडेंट चतुर सिंह ने … Read more
- कांग्रेस पार्टी द्वारा सैनिकों के उत्साहवर्धन हेतु निकाला गया तिरंगा यात्रापाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन संवाददाता/किशनगंज भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद किशनगंज जिले में जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है वहीं राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के … Read more
- कविता:खटकती हैं ये स्वाभिमानी लड़कियां:निधि चौधरीखटकती हैं ये स्वाभिमानी लड़कियाँ“”””””””””””””””””””””””””””””””””’किसी ने अड़ियल कह दिया,किसी ने बिगड़ैल कह दिया,और कोई घमंडी भी कह जाता है,क्योंकि हर किसी को नहीं भाती…ये तल्ख़ मिज़ाज सी लड़कियाँ,जी हाँ खटकती हैं ये … Read more