किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने नशे में धुत चार लोगो को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने एलआरपी चौक से पुलिस ने नशे की हालत में धुत चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था।उसी समय किशनगंज के रास्ते आ रहे एक बी आर 10 पी बी 3254 नंबर की स्कॉरपियो निकल रही थी ।जिसे रोककर पूछताछ के क्रम में पॉंच युवक मिले ।जिसमें से चार युवक नशे में धुत पाये गये ।

जबकि पॉंचवां युवक समान्य हालत में मिला ।जिसे परीक्षण हेतु बहादुरगंज अस्पताल भेजा गया ।जहाँ चार युवकों में से क्रमशः कृष्णा कुमार (19)पिता अशोक मंडल ग्राम बरारी (भागलपूर) ,राजेश मंडल (25) पिता बिष्णुदेव मंडल ,चंद्रभानू कुमार (22) पिता अर्जुन मंडल ,दोनों ग्राम राघोपुर परवत्ता (भागलपूर) एवं गोलू कुमार (19) पिता अखिलेश साह ,संतनगर तिलका मांझी ,भागलपूर के शराब पीने की पुष्टि की गई है ।इन चारो को बहादुरगंज थानाकांड सं.297 /21 को दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने नशे में धुत चार लोगो को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!