नवादा:वारिस अलीगंज के मुर्गियाचक में ग्रामीणों ने टीका लेने से किया इनकार, टीका कर्मियो के विलंब से पहुंचने की वजह से किया इनकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा बच्चे से ढूलवाया जा रहा था वेक्सिन बॉक्स

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा जिला के वारिस अलीगंज प्रखंड के मुर्गियाचक गांव के ग्रामीणों ने टीकाकरण कराने से किया इनकार कर दिया ।दरअसल टीका कर्मी के विलंब से पहुंचने की वजह से ग्रामीण नाराज थे और उन्होंने कर्मियो को वापस कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि टीका आज सुबह 9:00 बजे से लगाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित था परंतु स्वास्थ्य कर्मी आए 4:30 बजे शाम को ।

विलंब से आने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त था इसके साथ ही इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन का बॉक्स स्वयं ना ढो करके गांव के एक बच्चे से ढूलवा रहे हैं जो की गैरकानूनी है। ग्रामीणों के अनुसार अपराहन 3:30 बजे जिला पदाधिकारी को फोन पर स्वास्थ्य कर्मियों के न आने की जानकारी उन लोगो के द्वारा दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी शाम को 4:30 बजे आए सीडीपीओ को यहां उपस्थित रहना था परंतु वह भी गायब रहे ।जिससे नाराज लोगो ने टीका नहीं लगवाया ।ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे स्वास्थ्य कर्मियो पर कारवाई की जाय ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:वारिस अलीगंज के मुर्गियाचक में ग्रामीणों ने टीका लेने से किया इनकार, टीका कर्मियो के विलंब से पहुंचने की वजह से किया इनकार

error: Content is protected !!