पंचायत चुनाव :वोट डालो और टीका लो जिलाधिकारी का नारा हुआ साकार, लोग लगवा रहे है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद / कुमार विश्वास

नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने एक नारा दिया है वह है कि वोट दो टीका लो इस नारे को साकार करने के लिए सभी 301 मतदान केंद्रों पर टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है ।जहां स्वास्थ्य कर्मी वोट देकर आने या जाने वाले को टीका लगाने में जरा भी कोताही नहीं बरत रहे है ।

जिलापदाधिकारी ने जिला से कोरोना को शत-प्रतिशत भगा देने का संकल्प ले रखा है अभी दो दिनों तक विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 40000 लोगों को जिला में टीका लगाया गया जिलापदाधिकारी उससेकाफी उत्साहित है आगे आगे होने वाले मतदान केंद्रों पर भीटीकाकरण केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है आज के मतदान के दिन जिला अधिकारी स्वयं मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का निरीक्षण तो कर ही रहे हैं साथ में टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव :वोट डालो और टीका लो जिलाधिकारी का नारा हुआ साकार, लोग लगवा रहे है टीका

error: Content is protected !!