पंचायत चुनाव :मतदाताओं में वोट डालने का दिखा जूनून, अकबरपुर में 95 साल की वृद्धा पोते के साथ वोट डालने पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद /कुमार रिंकू

चौथे चरण के मतदान में अकबरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकबरपुर मतदान केंद्र पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला एक 95 साल की वृद्धा जिसका नाम शारों देवी है लाठी पकड़ और धरती के सहारे मतदान केंद्र पर अपने पोते के साथ मतदान करने आई ।

एक हाथ में डंडा पकड़ कर और दूसरा हाथ धरती पर रखकर पैदल चलकर मतदान केंद्र आई वह ठीक से सुन भी नहीं पाती। फिर भी वोट देने का जुनून उसमें इस कदर की झुकी कमर रहने के बावजूद धरती पकड़ कर वह वोट देने आई ।सबकी निगाहें उसीपर टिकी थी । संवैधानिक व्यवस्था के तहत वोट देकर वह काफी संतुष्ट दिखी । पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं के संख्या अधिक देखी जा रही है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव :मतदाताओं में वोट डालने का दिखा जूनून, अकबरपुर में 95 साल की वृद्धा पोते के साथ वोट डालने पहुंची

error: Content is protected !!