जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भेजा जहन्नुम, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।मालूम हो कि सुरक्षाबलों ने आज शोपियां में दो आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया है। वहीं सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ताकि अगर और आतंकी इस इलाके में छुपे हुए हो तो उन्हें भी ढेर किया जा सके ।






बता दें कि सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और बीते 15 दिनों में हुए 10 मुठभेड़ों में अभी तक 15 आतंकियों को सुरक्षाबलों के द्वारा ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबलों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों के द्वारा जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोगों को अगले दो दिनों तक घर में रहने की अपील की गई है। इसी से समझा जा सकता है की सुरक्षा बल इस बार आतंकियों को पूरी तरह नेस्तनाबूत करने में जुट गए हैं ।

फ़ाइल फोटो






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भेजा जहन्नुम, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

error: Content is protected !!