उत्तर प्रदेश :योगी सरकार में माफिया माफी मांगते घूम रहे है -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर में अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही कुशीनगर को कई सौगात दिया है। पीएम मोदी ने यहां 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण किये जाने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी ,वहीं 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा और कहा योगीराज में माफिया माफी मांगते घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में माफिया राज था और माफिया को लूट की खुली छूट थी ।लेकिन योगी सरकार में अब माफिया माफी मांगते घूम रहे हैं । उन्होंने कहा इसका सबसे अधिक दुख माफिया बाजों को ही हो रहा है।

साथ ही उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से टीकाकरण का कार्य हुआ साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों को उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए लाभ की भी चर्चा की और कहा कि 1.5 लाख करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है ।






उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला समय है ।पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार ने जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई है। उसमें फैसला हुआ है कि अपनी मातृभाषा में पढ़ने वाला बच्चा भी, गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बन सकता है। इंजीनियर बन सकता। भाषा की बाधा उसके विकास में कोई रुकावट नहीं बनेगी ।

पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है। वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था ।उन्होंने कहा लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो।लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा ।पीएम मोदी ने कहा जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपनों को देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है।गरीब को पक्का घर मिले, शौचालय, बिजली, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास अनेक गुना बढ़ जाता है ।

उन्होंने कहा यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है। इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए ।वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों की चर्चा करते हुए कहा कि ये ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है। इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया।

जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे साथ ही कहा हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है। आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी ।वहीं उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पूजा अधिक दूर नहीं है आप सभी से आग्रह है कि लोकल फॉर वोकल बने और आसपास के लोगों से ही खरीददारी करे साथ ही उन्होंने दीपावली एवं छठ पूजा की सभी को बधाई दी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

उत्तर प्रदेश :योगी सरकार में माफिया माफी मांगते घूम रहे है -पीएम मोदी

error: Content is protected !!