नवादा :अनियंत्रित पिकअप वैन ने दुकान के आगे बैठे दो लोगो को कुचला,एक की मौत एक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा-बिहारशरीफ पथ पर नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में अचानक एक अनियंत्रित पिकअप वैन लोहे की दुकान में घुस गया, जिससे दुकान में बैठे एक सगे भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

परिजनों के मुताबिक नरेश सिंह अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास अपने घर के नीचे संकटमोचन इंटरप्राइजेज नामक लोहे की दुकान चलाता है. मंगलवार की शाम नरेश सिंह अपने भाई मदन सिंह के साथ दुकान के आगे कुर्सी लगाकर बैठे हुआ था, तभी तेज गति से एक पिकअप वैन अचानक दुकान में घुस गया, जिससे नरेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मदन सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है


यह भी बताया जा रहा है कि जिस पिकअप वैन से यह घटना घटी है, वह मृतक नरेश सिंह का ही है. ड्राइवर गाड़ी को दुकान के पास लगाने जा रहा था, तभी यह घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त चालक नशे में धुत था, जिसके कारण यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :अनियंत्रित पिकअप वैन ने दुकान के आगे बैठे दो लोगो को कुचला,एक की मौत एक घायल

error: Content is protected !!