बंगाल : एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों ने पानीटंकी से हॉन्गकॉन्ग नागरिक सहित 2 लोगो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत नेपाल सीमा से लगातार एसएसबी द्वारा विदेशी नागरिकों को किया जा रहा है गिरफ्तार

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी एसएसबी जवानों ने पानीटंकी सीमा से एक हॉन्गकॉन्ग के नागरिक त्रिभुवन लिम्बु (49) को गिरफ्तार किया है। साथ ही हॉन्गकॉन्ग नागरिक को नेपाल से भारत में प्रवेश करने में मदद कर रहे एक भारतीय नागरिक राजन सुब्बा (36) को भी गिरफ्तार किया । इस संबंध में एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम नेपाल से आ रहे दो व्यक्तियों को दैनिक चेकिंग के दौरान रोक कर अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया।






इसके बाद त्रिभुवन लिम्बु ने नेपाली पासपोर्ट व राजन सुब्बा ने भारतीय वोटर कार्ड दिखाया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने त्रिभुवन लिम्बु की बैग की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उसके बैग से ग्रेट ब्रिटेन के यू. के. का पासपोर्ट, हॉन्गकॉन्ग का स्थायी पहचान पत्र व हॉन्गकॉन्ग का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। इसके साथ एक आईफोन , भारतीय मुद्रा 36 हजार और नेपाली मुद्रा 2 लाख रुपये बरामद किए गए।

वहीं भारतीय नागरिक राजन सुब्बा के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया है। इसके बाद एसएसबी जवानों ने उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में ले लिया । एसएसबी की अधिकारी ने बताया उक्त हॉन्गकॉन्ग व्यक्ति नेपाल से भारत क्यों आ रहा था? एसएसबी इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गयी है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम नेपाल से आ रहे उक्त दोनो व्यक्तियों को संदेह होने पर उनसे रोक कर पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर उन दोनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी की पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह हॉन्गकॉन्ग नागरिक है। एसएसबी द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद जब्त रुपये ,सामानों व दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया।वहीं, दूसरी ओर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में 14 ऑफ फोरेइग्नेर्स एक्ट के तहत धारा 419 /465 /468 /471 ऑफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल : एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों ने पानीटंकी से हॉन्गकॉन्ग नागरिक सहित 2 लोगो को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!