नवादा :कांग्रेस पार्टी द्वारा लखीमपुर हिंसा को लेकर निकाला गया प्रतिरोध मार्च,पीएम मोदी एवं सीएम योगी का फूंका पुतला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रजातंत्र चौक पर किया गया पुतला दहन

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देश पर नवादा जिले के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।वहीं प्रतिरोध मार्च की समाप्ति के बाद प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा लखीमपुर किसान नरसंहार के मुख्य अभियुक्त गृह मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र की गिरफ्तारी एवं अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के गिरफ्तारी के विरोध में हम लोग रोड पर हैं, वहीं हिसुआ विधायक ने कहा कि इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम लोग कमर कस चुके हैं ।

उन्होंने कहा एक तरफ सरकार कहती है कि क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है और दूसरी तरफ मोदी जी की रैली होती है यह कतई बर्दाश्त नहीं ,हम लोग किसानों के साथ हमेशा खड़े हैं ।किसान के साथ हो रहा अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, रजनीकांत दीक्षित, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजीक खा ,प्रदेश सचिव सेवादल विनोद कुमार पप्पू ,अखिल भारतीय किसान कांग्रेस प्रदेश संयोजक महेश मुखिया ,विजय कुमार, मनीष कुमार ,अरुण कुमार, राम आशीष कुमार, विजय कुमार हिसुआ, सेवादल जिला अध्यक्ष अजमत खान ,जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस बांके बिहारी सिंह ,दानिश ,लाला संसार ,सद्दाम ,राजा ,प्रखंड अध्यक्ष काशीचक सकलदेव सिंह ,मधुसूदन प्रसाद, एजाज अली आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :कांग्रेस पार्टी द्वारा लखीमपुर हिंसा को लेकर निकाला गया प्रतिरोध मार्च,पीएम मोदी एवं सीएम योगी का फूंका पुतला

error: Content is protected !!