नवादा :अपराधियों ने तीन व्यवसायी बंधुओं को घायल कर जेवरात लूटे,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के पुरानी कचहरी रोड में स्थित रूप रंग स्टूडियो फोटोस्टेट दुकान के तीन भाइयों पर मंगलवार की रात्रि 15 की संख्या में रहे शराब के नशे में चूर अपराधियों ने तेज हथियार से वार कर जेवरात लूट लिये ।

मोटरसाइकिल लूटने में विफल रहे ।सभी घायल व्यवसायी बंधुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया ।इस घटना में 3 अपराधियों की पहचान की गई है ।12 अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।






अपराधियों के हमले में घायल नवादा के न्यू एरिया निवासी व्यवसायी अविनाश कुमार, अनुपम कुमार ,राजीव कुमार जब काम खत्म करने के बाद 10:30 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी गांधी इंटर स्कूल के पास स्थित देवी स्थान के निकट 15 की संख्या में रहे अपराधियों ने चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल रोक दी और मोटरसाइकिल छोड़ने को कहा लेकिन तीनों भाइयों ने अपराधियों के बात नहीं मानी ।विरोध करने के बाद अपराधियों ने चाकू से हमला कर तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया ।गले से सोने का चेन भी छीन लिया ।

घायल होने के बावजूद तीनो भाई अपराधियों से लड़ते रहे ।इतने में थाने की ओर से एक वाहन आता देख सभी अपराधी भाग निकले ।

घायल व्यवसायी बंधु न्यू एरिया निवासी लखमोहना गांव के पंकज कुमार का पुत्र सौरभ कुमार, दिलीप सिंह का पुत्र अंकित कुमार तथा गुलशन कुमार है ।

12 अज्ञात अपराधियों को देखकर पहचान करने की बात कही है ।नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यवसायी के सर पर चाकू से हमला किया गया है लेकिन इलाज के माध्यम से सभी की जान बच गई। इस घटना के विरोध में नवादा जिला व्यवसायिक संघ ने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

व्यवसायियों का आरोप है कि नवादा पुलिस की लापरवाही के कारण आए दिन महत्वपूर्ण सड़कों पर लूट की घटना होती है तो निश्चित तौर पर नवादा जिले के निवासियों और व्यवसायियों के जीवन पर खतरा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :अपराधियों ने तीन व्यवसायी बंधुओं को घायल कर जेवरात लूटे,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!