बिहार :जाप नेता पप्पू यादव को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

32 साल पुराने अपहरण के मामले में 5 महीने से जेल में जेल में थे बंद

मधेपुरा /प्रतिनिधि

पूर्व सांसद सह जाप नेता पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में बरी कर दिया गया है।इस मामले की सुनवाई मधेपुरा सिविल कोर्ट में चल रहा थी और इसी मामले में कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किये जाने के बाद वे पिछले 5 महीने से जंल में बंद थे।कोर्ट ने पिछली तारीख को सुनवाई पूरी कर ली थी और आज का दिन फैसले के लिए निर्धारित किया था।कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने पप्पू यादव को बरी कर दिया है। यह मामला 32 साल पुराना है जिसमें अपहरण के एक मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।







अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष अदालत मधेपुरा निशिकांत ठाकुर ने पप्पू यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा करने का आदेश दिया हैं ।बरी होने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज न्याय की जीत हुई है।कोर्ट ने भगवान की तरह फैसला सुनाया है पर उन्हें समझ में नहीं आ रही है कि जिस केस में आज उऩ्हें बरी किया गया.उस मामले में 5 महीने तक उन्हें जेल में क्यों रखा गया और तरह तरह से प्रताड़ित क्यो किया गया।सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।आपातकाल की तरह सरकार के खिलाफ उठ रहे आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।विपक्ष भी अपनी भूमिका नहीं ऩिभा पा रहा है।पप्पू यादव को कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर समर्थकों में जश्न का माहौल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :जाप नेता पप्पू यादव को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी

error: Content is protected !!