किशनगंज: पौआखाली में शिक्षक एवम् छात्रों ने जयंती समारोह पर दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत रत्न स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ रणविजय


सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री व महान स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह के मौके पर जिले के मध्य विद्यालय पौआखाली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के शिक्षक एवम् छात्रों ने दोनों ही महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शिक्षकों ने स्कूली बच्चों के बीच दोनों ही महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उच्च विचार और उच्च आदर्शों को अपने बहुमूल्य जीवन में स्थान देने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही जीवन और राष्ट्र को समृद्ध बनाने की अपील की है।






शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए मूल्यवान आदर्शों और नैतिक सिद्धांतों के अलावे तप,त्याग, सादगी, साहस और अहिंसा के पाठ को मन में सदैव आत्मसात करने की आवश्यकता है। आप ही देश के भविष्य हो और राष्ट्र को समृद्ध बनाने में आपके योगदान के लिए इन बहुमूल्य कारकों की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी हो जाती है। महापुरुषों के उत्कृष्ट जीवनशैली से हमें प्रेरणा प्राप्त कर सत्य कर्म के मार्ग पर निरन्तर आगे बढ़ते रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा, वरीय सहायक शिक्षक उदय कुमार के अलावे संतोष कुमार सिन्हा,संजीव भौमिक,कविता कुमारी,हाफिज अकील अख्तर,मो कमरुज्जमाँ, संजीव देवनाथ,बिनोद कुमार राय आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज: पौआखाली में शिक्षक एवम् छात्रों ने जयंती समारोह पर दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत रत्न स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!