संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरजे पीएम मोदी,कहा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद फैलाने एवं आतंकी हमलों के लिए ना हो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान -चीन को पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही लताड़ा

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वे सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का बिना नाम लिए हुए जम कर लताड़ लगाई है।पीएम मोदी ने आतंकवाद और चरमपंथ के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर किया और कहा कि प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है ।

पीएम मोदी ने कहा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए नहीं हो ।पीएम मोदी ने कहा हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा वहां कि नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे ।






वहीं उन्होने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चो को आज हमारे मदद कि आवश्यकता है ।पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के हिन्दू और सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है ।पीएम मोदी ने चीन का बिना नाम लिए ही उसकी विस्तार वादी नीति के लिए लताड़ लगाया और कहा हमारे समुद्र भी हमारी साझी विरासत है, इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि ओसियन रिसोर्सेज को हम उपयोग करे ना कि दुरुपयोग ।वहीं उन्होंने कहा हमारे समुद्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं। इन्हें हमें एक्सपैंशन और एक्सक्लूजन की दौड़ से बचाकर रखना होगा ।

पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में आचार्य चाणक्य और रविन्द्र नाथ टैगोर के कथनों से प्रेरणा लेने की सलाह भी सदस्यों को दी ।पीएम मोदी ने कहा संयुक्त राष्ट्र को स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखना है तो उसे अपनी कार्यशैली को सुधारना होगा, रिलायबिलिटी को बढ़ाना होगा। उन्होने कहा यूएन पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ।वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है ।

पीएम ने कहा ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है ।पीएम मोदी ने इस मौके पर वैक्सीन निर्माण और अन्य देशों को वैक्सीन के निर्यात की भी जानकारी दी साथ ही कोविड से जान गंवाने वाले लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरजे पीएम मोदी,कहा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद फैलाने एवं आतंकी हमलों के लिए ना हो

error: Content is protected !!