नवादा :जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों से लिया फीडबैक,सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला पदाधिकारी ने जिले में मद्ध निषेद कानून को सख्ती से लागू करने के लिए समीक्षा बैठक की ।समीक्षा के क्रम में अधिकारी द्वारा बताया गया कि 4 सितंबर से 17 सितंबर 21 तक कुल छापामारी 121, कुल दर्ज अभियोग की संख्या 35, गिरफ्तारी 27 व्यक्तियों की, जब्त शराब की मात्रा 5906 लीटर ,कुल जब्त वाहनों की संख्या 9 है ।

वही 1 अप्रैल 16 से 3 सितंबर 21 तक संख्या 287 वाहनों की नीलामी की गई है ।जिससे रु 17,02 ,0700 राशि प्राप्त हुई है। अभी मूल्यांकन के लिए 283 वाहनों को भेजा गया है । अप्रैल 16 से सितंबर 21 तक के नष्ट की गई शराब की मात्रा 135066 लीटर । जब्त शराब की कुल मात्रा 143318 लीटर है ।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ संयुक्त रूप से थाने का भौतिक सत्यापन करें और प्रतिवेदन दें कि कितने शराब की मात्रा नष्ट की गई है और कितना भी नष्ट करना शेष है।






विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए भी सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला नियंत्रण कक्ष से शराबबंदी के संबंध में 69 मामले दर्ज की गई थी ,जिसमें से 62 का निष्पादित कर दिया गया है।पंचायत आम निर्वाचन 20 21 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए गोविंदपुर ,कौवाकोल और रजौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल अधिकारी एसडीपीओ को कई आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार छापामारी करना सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए 107 और 110 का प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया।चेक पोस्ट पर गाड़ियों का गहन निगरानी करने का निर्देश दिया गया। रजौली चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी की जा रही है ।तीसरा नेत्र सीसीटीवी से भी लगातार नजर रखी जा रही है ।वारसलीगंज में पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश से आ रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने एसएचओ वारसलीगंज से फीडबैक प्राप्त किया एवं सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है ।

बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश से आ रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने एसएचओ वारसलीगंज से फीडबैक प्राप्त किया एवं सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिए कि थानों का संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें ।अब तक के किसी एसडीओ एवं एस डी पी ओ के द्वारा प्रतिवेदन नहीं देने पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों से लिया फीडबैक,सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

error: Content is protected !!