नवादा :आरजेडी विधायक के आवास में चोरी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद 

राजद विधायक विभा देवी के घर से चोरी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है । मालूम हो कि विधायक प्रतिनिधि द्वारा थाना में आवेदन देकर 5 लाख रुपए की चोरी की बात के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी और गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी कि जा रही थी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दबोचे गए आरोपियों में  पथरा इंग्लिश गांव का सोनू कुमार, गोविंदपुर का मंटू कुमार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोगन गांव का उदय प्रसाद व महानंदपुर का मुसाफिर यादव शामिल है ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 33 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। चारों विधायक के घर में काम किया करते थे। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपित ने इन चारों को साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया था। चारों को 15-15 हजार रुपये भी दिए गए थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

नवादा :आरजेडी विधायक के आवास में चोरी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद

error: Content is protected !!