रजौली :खाद का कालाजारी करने के आरोप में डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रजौली अनुमंडल पदाधिकारी ने की त्वरित कार्यवाही

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ सनोज कुमार

रजौली प्रखंड में खाद का कालाबाजारी करने के आरोप में राजेश ट्रेडर्स नामक डीलर, ग्रामपंचायत अंधरबारी थाना रजौली जिला नवादा प्रोपराइटर राजेश कुमार के ऊपर रजौली थाने में कालाबाजारी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है । रजौली अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजेश ट्रेडर्स जो ग्राम पंचायत अंधरबारी में स्थित है वह खाद का कालाबाजारी कर रहे हैं ।

जांच करते अधिकारी

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच किया गया तो जांच में टोटल 500 बैग उन्हें खाद उपलब्ध कराया गया था जिसमें 447 बैग में खाद बताया गया 53 बैग खाद गायब पाया गया 53 बैग कहां गया ना स्टॉक रजिस्टर में अंकित था, ना ही उनके पास गोदाम में पाया गया उसका कहीं लेखा-जोखा नहीं था, इसी को देखते हुए कार्रवाई की गई ।इस मौके पर रजौली अंचल अधिकारी अनिल कुमार भी उपस्थित थे






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

रजौली :खाद का कालाजारी करने के आरोप में डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

error: Content is protected !!