CrimeNews:चोरी के आरोपी को दिया गया तालिबानी सजा, युवक को सरे राह घुमाया गया नंगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद संग विश्वास की रिपोर्ट

नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक कथित चोर को पकड़कर तालिबानी सजा देते हुए भीड़ ने जमकर मारपीट किया और सरे राह रात्रि में नंगाकर घुमाया तथा पुरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया गया । यह घटना शनिवार की रात्रि 2:30 की बताई जा रही है । हालांकि इस पुरे घटनाक्रम का पुष्टि हमारा वेबसाइट नहीं करता । इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल से पूछताछ किया तो उन्होंने किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने की बात कही । उन्होंने कहा इस बाबत थाने में भी किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है ।


इस घटना में जिस कथित चोर को पकड़कर मारपीट एवं नंगा किया गया है। बताया जाता है कि वह हिसुआ थानाक्षेत्र के हिसुआ नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड 10 के मालगोदाम निवासी महेंद्र गोस्वामी के पुत्र राजू कुमार के रूप में किया गया है । वायरल वीडियो में उसने अपने चोरी की घटना के लिए 2:30 रात्रि में घुसने का बात कबूला तथा इस मामले संलिप्त तीन अन्य साथियों का नाम रौशन कुमार, गौतम कुमार एवं राजू कुमार भी बताया है । रविवार की सुबह से हिसुआ में वीडियो वायरल हो गया और सभी के मोबाईल में चला गया । पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जा रहा है कि यह घटना का अंजाम हिसुआ वार्ड नंबर 5 खानखानापुर की है । हालांकि इस बात को स्वीकारने के लिए वहाँ कोई तैयार नहीं है ।गौरतलब हो कि चार दिन पूर्व सिरदला थाना क्षेत्र में भी एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में सर मुंडन कर चुना पोत कर बाजार मे घुमाया गया था ।सोमवार को पूरे दिन शहर में चोर को नंगा घुमाने की चर्चा दिन भर बाज़ार में होती रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






CrimeNews:चोरी के आरोपी को दिया गया तालिबानी सजा, युवक को सरे राह घुमाया गया नंगा

error: Content is protected !!