भारत : कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले,219 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों 38 हजार 948 नए मरीज मिले है । वहीं ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार 903  है। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.44 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा कल के मुकाबले आज मौतों की संख्या में भी कमी आई है। बता दें कि नए मामलों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले कम है। एक दिन पहले 24 घंटे में 42,766 नए मामले सामने आए थे जिनमें से केवल केरल से ही 29,682 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है।

इनमें से 26,701 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 74 लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.23% हैं।  दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.76% है ।वहीं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 4 लाख 4 हजार 874 है एवं महामारी से कुल मौतों कि संख्या 4 लाख 40 हजार 752 है ।आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश कल कोरोना वायरस के लिए 14,10,649 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,14,68,867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत : कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले,219 की हुई मौत

error: Content is protected !!