दिल्ली :पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ किया  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। योजना के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन सौंपे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा की उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों और महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है। ये योजना 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरू हुई थी। आज उज्ज्वला का दूसरा संस्करण भी उत्तर प्रदेश के ही महोबा की वीरभूमि से शुरू हो रहा है ।पीएम मोदी ने कहा देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ओलंपिक में हमारे युवा साथियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बीच खेल रत्न के साथ जुड़ा दद्दा ध्यानचंद का ये नाम लाखों-करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा।






उन्होंने कहा हम बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को देखते है तो हमें लगता है कि कुछ स्थितियां और हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए देशवासियों को दशकों इंतज़ार करना पड़ा, ये दुखद है ।पीएम मोदी ने कहा सरकार का इस दिशा में भी प्रयास है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए। ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है। उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक ज़िलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेज़ी से चल रहा है ।पीएम ने कहा अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है।उन्होंने कहा समर्थ और सक्षम भारत के इस संकल्प को हमें मिलकर सिद्ध करना है।इसमें बहनों की विशेष भूमिका होने वाली है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ किया  

error: Content is protected !!