किशनगंज :मध्य विद्यालय बेणुगढ़ में भू सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को होगा ग्राम सभा का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ किशनगंज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर टेढ़ागाछ के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बेणुगढ़ के प्रांगण में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर पाँच अगस्त को ग्राम सभा की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में बैगना, चिल्लहनियाँ एवं डाकपोखर पंचायत के कुल अठ्ठाइस राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। इस शिविर में इन्हीं  राजस्व ग्रामों का विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य कराया जाना है।






मालूम हो की अभी ग्राम सभा का आयोजन कर वंशावली का सत्यापन किया जा रहा है।बताते चलें कि इस ग्राम सभा में पंचायत के सभी जन  प्रतिनिधियों, भू धारीयों, रैयतों व समाज के बुद्धिजीवियों को सहयोग हेतु अनिवार्य रूप से आने की अपील पत्र के माध्यम से सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के तरफ से किया गया है।अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बताया की सभी पंचायतों में जमीन संबंधित सर्वे की टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुकी है और अब सर्वे का कार्य तेजी से किया जाएगा। 






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :मध्य विद्यालय बेणुगढ़ में भू सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को होगा ग्राम सभा का आयोजन

error: Content is protected !!