किशनगंज :चिलहनिया पंचायत के कई वार्ड में ग्रामीणों को नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, शोभा की वस्तु बनी जल मीनार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत में हर घर नल जल योजना अब आम लोगों को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रही है।वहीं चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नंबर 12 पंखाबाड़ी गांव में एवं बिहार मुसहरी टोला चैनपूर वार्ड नंबर 15 में महादलित परिवारों के घरों तक अब तक जल मीनार भी संवेदक के द्वारा नहीं लगाया गया है। बताते चलें कि पंखाबाड़ी गांव वार्ड नंबर 12 में हर घर नल जल योजना के तहत संवेदक द्वारा सड़क के किनारे नल तो लगा दिया गया।






नल से एक बूंद जल नहीं टपका रहा है। जल मीनार भी तैयार है लेकिन लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार का फरमान भी जारी है की चुनाव से पहले ही नल जल योजना पूर्णत: तैयार होना चाहिए, लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाना चाहिए, लेकिन वस्तु स्थिति कुछ और ही है।

पंखाबाड़ी गांव के लोगों की माने तो ट्रायल के लिए भी चलाया भी गया तो रास्ते से कई जगह पानी क्षेत्रों और सड़कों पर बहने लगे, लेकिन लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाई है। लोगों ने अब तो उम्मीद भी छोड़ दिए हैं। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अब बस सड़क के किनारे एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। बताते चलें कि चिल्हनियाँ पंचायत के बिहार मुसहरी महादलित टोला वार्ड नंबर 15 में अब तक जल मीनार प्लांट नहीं लगाया गया है। जिससे महादलित परिवारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। महादलित टोला के ग्रामीण में सुधु ऋषिदेव, चमनलाल ऋषिदेव, किशन लाल माझी, राजेंद्र ऋषिदेव बिहार मुसहरी गांव के लोगों ने कहा कि हमारे गांव तक पाइप बिछा ही नहीं है तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के तहत पानी कहां से नसीब होगी। हम लोगों की समस्या जस की तस है।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283

आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :चिलहनिया पंचायत के कई वार्ड में ग्रामीणों को नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, शोभा की वस्तु बनी जल मीनार

error: Content is protected !!