किशनगंज :बहादुरगंज चिकाबाड़ी में आग लगने से लाखो का नुक़सान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबाड़ी पंचायत के चुनीमारी वार्ड संख्या 6 में देर रात आग लगने से लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहाब आलम के घर देर रात  अचानाक आग लग गई जिसमें घर में रखे कीमती समान जल कर खाक हो गया ।






वहीं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।घटना की सूचना पीड़ित द्वारा बीडीओ को दिया गया ।जिसके बाद मुखिया जमील अख्तर, समिति परवेज़ अलाम, वार्ड सदस्य प्रत्याशी बिट्टू सिन्हा, समाजसेवी एहतेशाम राही, कर्मचारी  शहजाद आलम,सरपंच प०  प्रत्याशी अनवर अलाम वार्ड सदस्य शाहनवाज़ अलाम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर नुकसान की जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :बहादुरगंज चिकाबाड़ी में आग लगने से लाखो का नुक़सान

error: Content is protected !!