BiharNews :सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत , ट्रक चालक फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /संवादाता 


जिले के इटाढ़ी थाना स्थित सरेंजा मार्ग पर गुरुवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसकी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं महिला का पति और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि चारों एक ही बाइक पर सवार थे। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।







सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। साथ ही सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया।वही पुलिस ने माँ और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस करवाई में जुट गयीं है।

मृतक यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना के पचोखर गांव के रहने वाले सब्दुल मियां की पत्नी असमा बेगम (22वर्ष), 2 वर्षीय पुत्री जमरातन खातून उर्फ आलिया बताई जाती है। जबकि जख्मी मृतक का पति सब्दुल मियां और उसका भाई खरहना निवासी सोहराब मंसूरी बताया जाता है।घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत , ट्रक चालक फरार

error: Content is protected !!