? ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ ?
प्रस्तुति /प्रदीप श्रीवास्तव
⛅ दिनांक 19 जुलाई 2021
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – आषाढ़
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – दशमी रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅ नक्षत्र – विशाखा रात्रि 10:27 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ योग – शुभ रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात शुक्ल
⛅ राहुकाल – सुबह 07:47 से सुबह 09:26 तक
⛅ सूर्योदय – 06:08
⛅ सूर्यास्त – 19:21
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
? *विशेष –
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?
? चतुर्मास विशेष ?
➡ आषाढ़ शुक्ल एकादशी (20 जुलाई, मंगलवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (15 नवम्बर, सोमवार) तक भगवान विष्णु गुरुतत्व में गुरु जहाँ विश्रांति पाते हैं, ऐसे आत्मदेव में भगवान विष्णु ४ महीने समाधिस्त रहेंगे | इन दिनों में शादी विवाह वर्जित है, सकाम कर्म वर्जित है।
✅ ये करना
?? जलाशयों में स्नान करना तिल और जौं को पीसकर मिक्सी में रख दिया थोड़ा तिल जौं मिलाकर बाल्टी में बेलपत्र डाल सको तो डालो उसका स्नान करने से पापनाशक स्नान होगा प्रसन्नतादायक स्नान होगा तन के दोष मन के दोष मिटने लगेंगे | अगर “ॐ नमःशिवाय” ५ बार मन में जप करके फिर लोटा सिर पे डाला पानी का, तो पित्त की बीमारी,कंठ का सूखना ये तो कम हो जायेगा, चिडचिडा स्वभाव भी कम हो जायेगा और स्वभाव में जलीय अंश रस आने लगेगा | भगवान नारायण शेष शैय्या पर शयन करते हैं इसलिए ४ महीने सभी जलाशयों में तीर्थत्व का प्रभाव आ जाता है |
?? गद्दे हटा कर सादे बिस्तर पर शयन करें संत दर्शन और संत के जो वचन वाले जो सत्शास्त्र हैं, सत्संग सुने संतों की सेवा करें ये ४ महीने दुर्लभ हैं |
?? स्टील के बर्तन में भोजन करने की अपेक्षा पलाश के पत्तों पर भोजन करें तो वो भोजनपापनाशक पुण्यदायी होता है, ब्रह्मभाव को प्राप्त कराने वाला होता है |
?? चतुर्मास में ये ४ महीनों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत करना चाहिये |१५ दिन में १दिन उपवास १४ दिन का खाया हुआ जो तुम्हारा अन्न है वो ओज में बदल जायेगा ओज,तेज और बुद्धि को बलवान बनायेगा १ दिन उपवास एकादशी का |
?? चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे पुरुष सूक्त का पाठ करने वाले की बुद्धि का विकास होता है और सुबह या जब समय मिले भूमध्य में ओंकार का ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है |
?? दान, दया और इन्द्रिय संयम ये उत्तम धर्म करने वाले को उत्तम लोकों की प्राप्ति होती है|
? आंवला-मिश्री जल से स्नान महान पुण्य प्रदान करता है ।
❌ ये न करना
? इन ४ महीनो में पराया धन हड़प करना, परस्त्री से समागम करना, निंदा करना, ब्रह्मचर्य तोड़ना तो मानो हाथ में आया हुआ अमृत कलश ढोल दिया निंदा न करें , ब्रह्मचर्य का पालन करें , परधन परस्त्री पर बुरी नज़र न करें |
? ताम्बे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिये पानी नहीं पीना चाहिये |
??♀ चतुर्मास में काला और नीला वस्त्र पहनने से स्वास्थ्य हानि और पुण्य नाश होता है |
?? परनिंदा महा पापं शास्त्र वचन :- “परनिंदा महा पापं परनिंदा महा भयं परनिंदा महा दुखंतस्या पातकम न परम”
?? ये स्कन्द पुराण का श्लोक है परनिंदा महा पाप है, परनिंदा महा भय है, परनिंदा महा दुःख है तस्यापातकम न परम उससे बड़ा कोई पाप नही | इस चतुर्मास में पक्का व्रत ले लो कि हम किसी की निंदा न करेंगे |
? असत्य भाषण का त्याग कर दें, क्रोध का त्याग कर दें,
? बाजारू चीजें जो आइस्क्रीम है, पेप्सी, कोका- कोला है अथवा शहद आदि है उन चीजों का त्याग कर दें चतुर्मास में, स्त्री-पुरुष के मैथुन संग का त्याग कर दें|
?? *–
? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?
? देवशयनी एकादशी ?
➡ 19 जुलाई 2021 सोमवार को रात्रि 10:00 से 20 जुलाई, मंगलवार को शाम 07:17 तक एकादशी है ।
? विशेष – 20 जुलाई, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
?? देवशयनी एकादशी का व्रत महान पुण्यमय, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करनेवाले, सब पापों को हरनेवाला है ।
? *
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?
???????????? पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष
जुलाई 2021: प्रदोष व्रत
21 जुलाई: प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार
अमावस्या
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे – 08 अगस्त 7:20 बजे ।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए उदासीनता भरा रहेगा। सेहत नरम गरम रहने के कारण आपको शारीरिक थकान का भी अनुभव होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप अपने माता-पिता के साथ भविष्य की योजनाओं पर भी बातचीत करेंगे। कार्य व्यवसाय में आज आपको किसी रिश्तेदार व संबंधी पर भरोसा बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि वह आपके कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से अपने मन की कोई बात बताएंगे, तो वह बाकी लोगों तक पहुंच सकती है, इसलिए सावधान रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रहने वाला है। आज आपके परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, इसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी, उसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने निवेशो पर भी रोक लगाएंगे। भाइयों के साथ जो भी आपके संबंधों में विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिसके कारण आप मिलकर प्रेम से रहेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि दिया धन उधार दिया हुआ है, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आपको किसी आस-पड़ोस में विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप ज्यादा लाभ के चक्कर में कई काम हाथ से निकाल देंगे क्योंकि आज आपका मन इधर-उधर भटकेगा, जिसके कारण आपको हानि होगी। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप नौकरी में टीम वर्क के जरिए ही किसी कठिन समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे और आपके सहयोगी भी आपके सहयोग के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए माध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल रही है। आज आपके पेट में दर्द व थकान आदि के कारण आपको किसी रोग का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। संतान की पढ़ाई में आ रहीं धन संबंधित समस्या आज सुधर जाएगी। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिसका भविष्य में आप भरपूर लाभ उठाएंगे।
सिंह :आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी आपके जीवन साथी से कुछ नोंकझोंक हो सकती है, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको अपने घर व नौकरी में सतर्क रहना होगा और अपने मन का भेद किसी को नहीं बताना होगा, नहीं तो आज आपके परिवार का कोई सदस्य ही आपकी प्रगति में बाधा डाल सकता है। पिताजी को यदि आंखों से संबंधित कोई रोग चल रहा है, तो आज उसके कष्टो के कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) :
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा, लेकिन आपको नौकरी में आज सतर्क होकर कार्य करना होगा क्योकि आज आपके शत्रु आज आपको परेशान करने के लिए जोड़-तोड़ मेहनत करेंगे, यदि ऐसा संभव हुआ, तो आपके अधिकारी अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। राजनीति क्षेत्र में जुड़े जातकों को आज भरपूर सफलता मिलेगी। सायंकाल के समय घरेलू वातावरण थोड़ा गर्म होने के बाद ही शांत हो जाएगा। पारिवारिक बिजनेस के लिए आज आपको किसी से सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। यदि ऐसा हो, तो किसी किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) :
आज आपको अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते सभी कार्यों में सफलता पानी होगी, लेकिन आज आपको प्रतीक्षा के बाद ही सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी पार्टनर से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आपने बिना कारण के कोई निर्णय लिया, तो वह आपको भविष्य में पीड़ा दे सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों को आज अपने उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए अपने माता पिता के साथ की आवश्यकता होगी।
वृश्चिक :आज आपके ऊपर ढेरों जिम्मेदारियां आ सकती हैं। आज घर के सभी पुराने व लंबे समय से लटके हुए कार्य को आज पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार में धन आगमन की योजनाओं को किसी से शेयर ना करें। यदि ऐसा किया, तो वह आपके कार्य की प्रगति में बाधा डाल सकते हैं। बिजनेस में आपको किसी भी तरह के जोखिम को उठाने से बचना होगा, तभी फायदा मिलता दिख रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) :
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज किसी रचनात्मक काम में भी आपकी रुचि बढ़ी दिखेगी। आज आपका कोई पुराना दोस्त मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी, जिसके साथ आप खूब बातचीत करेंगे। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों से बहसबाजी में नहीं उलझना है। यदि ऐसा किया तो आपको किसी कष्ट का सामना करना पड़ सता है। आज आपको अपने धन को किसी को उधार देने से बचना होगा क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। सायंकाल के समय आज आपके लिए आपके परिवार का कोई सदस्य किसी सरप्राइस पार्टी को प्लान कर सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) :आज आपको अपनी पूर्व में की गई गलतियों से कुछ सीखने को मिलेगा, जिसके कारण आप आगे उस गलती को दोहराने की कोशिश बिल्कुल नहीं करेंगे।सायंकाल के बाद से आज स्थिति आपके पक्ष में आने लगेगी। दोपहर के समय आपको छुटपुट धन का लाभ होने की संभावना है। शुभ समाचार मिलने से आज मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपको व्यर्थ के विवादों से दूर रहना होगा, नहीं तो यह आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने अफेयर को लेकर काफी एक्साइटेड रहेगे, लेकिन आज उनके परिवार के सदस्य इस रिश्ते को मंजूरी नहीं देंगे। यदि आज ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढाने की बात चल रही है, तो आपको अपने मन की प्रसंता को लोगों को नहीं दिखाना है, नहीं तो आपके शत्रु इसमें कोई बाधा डालने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग करनी पड़ सकती है, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर ही करनी होगी क्योंकि इसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति पर कोई संकट मंडरा सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आज आपको अपने कार्यों में लाभ व हानि दोनों ही देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। कार्य व्यवसाय से आज आपको आशाजनक लाभ होगा, लेकिन वह मन को शांति नहीं दे सकेगा। आज आप अपने आवश्यक कार्य को पूरा करने में सुबह से ही व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसके कारण आपका मानसिक तनाव कम होगा। धन को लेकर आपको आज किसी से भी बहस में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है।
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- सांसद निधि से छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने लगेगी हाईमास्ट लाइट,अँधेरे से लोगो को मिलेगा छुटकाराकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने सांसद निधि कोष से हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ने दी। उन्होंने बताया कि इस लाइट के लगने से मंदिर परिसर … Read more
- डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय का 10वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गयाकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज का 10वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. के. सत्यनारायण, सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ इस मौके … Read more
- किशनगंज मर्चेंट कमेटी का हुआ गठन,व्यापारियों के हितों की रक्षा का संकल्पसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया ।बैठक में जिले के सैकड़ो व्यवसाई शामिल हुए और इस अवसर पर प्रस्तावना भी जारी की गई।आयोजित बैठक में नगर … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में पेंशन राशि बढ़ोतरी पर उत्सव जैसा माहौलटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी 6 प्रकार के पेंशनधारियों की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा के बाद रविवार को डीबीटी … Read more
- राजद के द्वारा कोचाधामन में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के कठामठा में राजद की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पंचायत अध्यक्षों एवं पार्टी … Read more
- निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान..बांग्लादेशियों को बाहर करते है देशी लोगो का निवास प्रमाणपत्र जारी करे प्रशासन : अख्तरुल ईमान संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने निवास प्रमाणपत्र जारी होने में हो रही देरी को लेकर … Read more
- पत्नी को वापस लाने ससुराल पहुंचा था युवक,ससुराल वालों ने की पिटाई,अस्पताल में भर्तीसंवाददाता/किशनगंज पत्नी को वापस लाने ससुराल गये युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ससुराल वालों ने एक कमरे में बंद कर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में युवक … Read more
- ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला,दहेज की मांगसंवाददाता/ किशनगंज दहेज की मांग कर ससुराल वालों के द्वारा महिला को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। डुमरियाभट्टा निवासी पीड़िता सुरभि सरकार के लिखित शिकायत पर महिला थाने में … Read more
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजयुमो के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रासंवाददाता /किशनगंज रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगंज के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गाछपाड़ा … Read more
- किशनगंज:जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि किया गया ट्रांसफरसंवाददाता/किशनगंज राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।उसी क्रम में रविवार को लाभुकों के खाते … Read more
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में … Read more