पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 की राशि मिलेगी। यह राशि 10 अगस्त 2025 को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।इसी संदर्भ में टेढ़ागाछ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ छह श्रेणियों के पेंशनधारियों को मिलेगा, जिनमें वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग एवं अन्य श्रेणी के लाभुक शामिल हैं।

उन्होंने निर्देश दिया कि 10 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय सीधा प्रसारण कार्यक्रम को सभी पंचायत सरकार भवनों एवं प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शित किया जाए, ताकि अधिकतम संख्या में लाभुक कार्यक्रम के साक्षी बन सकें और सरकार की लोकहितकारी योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर सकें।


उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल पेंशनधारियों को आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि डिजिटल भुगतान प्रणाली को भी और मजबूती मिलेगी।


बैठक में मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी रवि रंजन, विशाल कुमार, सतीश कुमार, पंचायत सचिव सोनू कुमार, मंटू कुमार, चिन्टू कुमार, बालकृष्ण पासवान, अमिरुल हक़, कार्यपालक सहायक चक्रधर प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफर

error: Content is protected !!