सांसद निधि से छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने लगेगी हाईमास्ट लाइट,अँधेरे से लोगो को मिलेगा छुटकारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने सांसद निधि कोष से हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ने दी। उन्होंने बताया कि इस लाइट के लगने से मंदिर परिसर और आसपास के बाजार क्षेत्र में रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था बेहतर होगी। इससे स्थानीय लोगों, दुकानदारों और श्रद्धालुओं को अंधेरे से निजात मिलेगी और सुरक्षा भी बढ़ेगी।


सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी सांसद निधि से दो हाईमास्ट लाइटें लगाई जा चुकी हैं। जिसमे एक छत्तरगाच्छ बैंक चौक और दूसरी रेफरल अस्पताल परिसर में लगी है। इन लाइटों से वहां के मरीजों, निवासियों और राहगीरों को काफी सुविधा मिली है। नई हाईमास्ट लाइट लगने से अब बालाजी मंदिर क्षेत्र भी पूरी तरह रोशनी से जगमगाएगा।


स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सांसद का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बालाजी मंदिर के सामने का क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों का भी केंद्र है, लेकिन रात के समय पर्याप्त रोशनी नहीं होने से राहगीरों को असुविधा और सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी। हाईमास्ट लाइट लगने से इन परेशानियों का समाधान होगा।

Leave a comment

सांसद निधि से छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने लगेगी हाईमास्ट लाइट,अँधेरे से लोगो को मिलेगा छुटकारा

error: Content is protected !!