पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की थाली सजाई, आरती उतारकर भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधी और उनके दीर्घायु व खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार और मिठाई देकर अपना स्नेह प्रकट किया।


त्योहार को लेकर बाजारों में शुक्रवार शाम से ही रौनक देखी गई। राखी, पूजन सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों में खास उत्साह रहा। कई परिवारों ने एक-दूसरे के घर जाकर राखी बांधने की परंपरा निभाई, जिससे आपसी संबंध और मजबूत हुए।


सीमा देवी तथा प्रिया ने बताई कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि यह रिश्तों में विश्वास, प्रेम और जिम्मेदारी का प्रतीक है। छत्तरगाच्छ के रंजीत ठाकुर ने कहा कि इस दिन बहनों की रक्षा का संकल्प निभाना हर भाई का कर्तव्य होता है।
गांव-गांव में सुबह से ही त्योहार का माहौल रहा। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधान में नजर आए। कहीं ढोलक पर लोकगीत गाए गए तो कहीं परिवार के सदस्यों ने मिलकर भोज का आयोजन किया। कुल मिलाकर रक्षाबंधन में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

Leave a comment

पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

error: Content is protected !!