संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया ।बैठक में जिले के सैकड़ो व्यवसाई शामिल हुए और इस अवसर पर प्रस्तावना भी जारी की गई।आयोजित बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिनका कमेटी ने स्वागत किया ।व्यापारियों में एकता बनी रहे साथ ही सम्मान पूर्वक व्यवसाई अपना व्यवसाय करे सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि वो व्यापारियों को हर संभव मदद करेंगे।
वही सामाजिक कार्यकर्ता ललित मित्तल ने कमेटी गठन को आवश्यक कदम बताते हुए पहल की सराहना की ।मर्चेंट कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जिले में अभी तक 1000 से अधिक व्यवसायियों ने सदस्यता ग्रहण किया है और जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सभी हितों की रक्षा की जाएगी और उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेट,कानूनी सुविधा भी प्रदान किया जाएगा साथ ही जल्द ही कमेटी का विस्तार होगा।
वही अधिवक्ता सह संस्थापक मंडल के अध्यक्ष धर्मचंद वैद,भाजपा नेता मो अमानुल्लाह सहित अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मर्चेट कमेटी गठन की सराहना की ।इस मौके पर शहदाब, गुलाम रब्बानी, , मनीष जालान, अंशु चौधरी, तारिक आलम, कलटू मलिक, अजहर रहमानी, सुबोध महेश्वरी, अजय गुप्ता, शाहिद रब्बानी, बजरंग पारिक, उत्तम उपाध्याय, भावेश जालान, संदीप अग्रवाल, धूमन साहा, संदीप अग्रवाल, लड्डू भाई , संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे