पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर चौक से जहां कलश यात्रा की शुरुआत हुई, वहीं रहमतपुर शिव मंदिर से भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्रभर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह से ही पीतांबरी वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर कलश लिए कतारबद्ध रूप से यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा का पहला पड़ाव सुहिया, सुहिया हाट स्थित रेतुआ नदी रही, जहां श्रद्धालुओं ने गंगाजल भरा। इसके बाद कलश यात्रा आमबाड़ी होते हुए पुनः रहमतपुर शिव मंदिर पहुंची, जहां विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

DJ की धुन और भक्तिगीतों ने श्रद्धालुओं के जोश को और बढ़ा दिया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।आयोजक प्रवीण कुमार दास ने इस मौके पर कहा — “पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के अवसर पर कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन हमारे लिए सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान भी है।

यह यात्रा समाज में आपसी एकता, भाईचारा और भक्ति की भावना को मजबूत करती है। हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को सहेजें और आगे बढ़ाएं।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से लगातार होता आ रहा है और हर बार इसकी भव्यता और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।

Leave a comment

पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

error: Content is protected !!