पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शुक्रवार को कमल छेत्री पिता प्रेम बहादुर छेत्री, सा० रेशेप बाजार, थाना रंगली, जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को गुप्त सूचना मिली कि मरंगा थानान्तर्गत हरदा बाजार के पास एनएच 31 के बगल में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।

उक्त सूचना के पश्चात उनके द्वारा टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने  हरदा बाजार के पास एनएच 31 के निकट पहुँची तो चकलाघर चला रहे पुरूष एवं महिला घर से निकल कर भागने लगे जिन्हे सशस्त्र बल के साहयोग से पकड़ लिया गया। छापेमारी दल के द्वारा उस स्थान से 05 महिला सहित कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने कहा कि कि छापेमारी दल के द्वारा उक्त चकलाघर से तीन नाबालिक पीड़िता को भी मुक्त कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने जबरन लड़कियों से देह व्यापार कराने की बात को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ नकदी भी बरामद किया है।

गिरफ्तारी

01. मो० शमीम अहमद, उम्र 37 वर्ष पिता स्व० राजकुमार दिनकर, सा० मुरलीगंज गौशाला चौक, थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा

02. नजरूल हक, उम्र 22 वर्ष पिता मो० शाहजहा, सा० टिकटिक पाड़ा थाना बरारी, जिला कटिहार

03. शिवम कुमार उम्र 23 वर्ष पिता बिरजू लाल महतो, सा० सिमरिया, थाना पोठिया, जिला कटिहार

04. सुनील कुमार, उम्र 18 वर्ष पिता नरेश मंडल, सा० सिमरिया, थाना पोठिया, जिला कटिहार

05. मो० महबूब उम्र 18 वर्ष पिता अब्दुल खलिक, सा० हाजीपुर आम टोला, थाना मुफस्सिल जिला कटिहार

06. रवि आलम उम्र 22 वर्ष पिता शंभू आलम सा० हरदा बाजार थाना मरंगा जिला पूर्णिया

07. संजय साह उम्र 55 वर्ष पिता स्व० सागरमल साह, सा० हरदा बस्ती थाना मरंगा जिला पूर्णिया

08. मनीष कुमार उम्र 18 वर्ष पिता उमेश मंडल सा० सिमरिया रानी थाना पोठिया जिला कटिहार

09. शंभू आलम, उम्र 50 वर्ष पिता खत्तर मियां, सा० हरदा बाजार थाना मरंगा जिला पूर्णिया।

10. पाँच महिला अभियुक्त

बरामदगी-

01. उपयोग किया गया 15 पीस कंडोम

02. बिना उपयोग किया गया 12 पैकेट कंडोम

03. मोबाईल 06 पीस

04. नकद 6200 रूपया।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी 

01. श्री चंदन कुमार ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राइम रे में પિતા रोशन. સહા साईबर क्राइमकल्प हमारा

02. श्री कौशल किशोर कमल, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रेफिक

03. पु०नि० रूपक रंजन सिंह, थानाध्यक्ष मरंगा थाना

04. पु०अ०नि० गीतांजली सिंह, साईबर थाना पूर्णिया

05. स०अ०नि० रंजन कुमार, मरंगा थाना

06. गृह रक्षक भोला भाष्कर, मरंगा थाना

07. गृह रक्षक देवेन्द्र कुमार विश्वास, मरंगा थाना

08. महिला एवं पुरुष सिपाही मरंगा थाना शामिल थे।

Leave a comment

पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्त

error: Content is protected !!