किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और पूरी प्रक्रिया मानक के अनुरूप नहीं है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय ग्रामीणों — दयानंद मंडल, विक्की शर्मा, प्रदीप शर्मा, चमन लाल मंडल, सुरेश मंडल, बिरलाल मंडल, अशोक ऋषिदेव, मंगलु ऋषिदेव,शारद शर्मा, पंचानन ऋषिदेव और वार्ड सदस्य रोहित ऋषिदेव — ने आरोप लगाया कि कार्य एजेंसी डीबी कंस्ट्रक्शन संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण में लापरवाही बरत रही है। उनका कहना है कि संवेदक द्वारा लीपापोती कर कार्य को पूरा किया जा रहा है, जबकि इसी निर्माणाधीन सड़क पर पहले किए गए कालीकरण कार्य की परत पहले ही उखड़ने लगी है।
ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क अररिया जिले के कलियागंज से बेतबाड़ी तक जोड़ने वाली करीब 20 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क है, जिस पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है। बावजूद इसके, संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यस्थल पर मौजूद नहीं रहते और सप्ताह में केवल एक दिन ही आते हैं, जिससे निगरानी की कमी बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से मांग की है कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी और संवेदक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में सरकारी परियोजनाओं में इस तरह की लापरवाही न हो।