किशनगंज/प्रतिनिधि
न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के बाद प्रेसवार्ता में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन ने कहा कि द्वितीय चरण में किसान न्याय यात्रा कर रहे है।
किशनगंज सातवां जिला है।किसानों के हित में बातों को आगे तक पहुंचाने के लिए आंदोलन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डेटा के अनुसार भारत के किसानों की आय 27 रुपए प्रतिदिन है।उन्होंने कहा कि किसानों के फसल की खरीदगी में कोई बिचौलिया आए तो उसके विरुद्ध कड़े कानून बनाने चाहिए।
किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 18 अगस्त को बापू सभागार में हमारे नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसमें किसानों की समस्याओं पर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसआईआर पर कहा कि जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है तब तक बिहार के वोटरों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रेसवार्ता में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अलम,राजद नेता देवेन यादव,उस्मान गनी आदि मौजूद थे।