किशनगंज/प्रतिनिधि
सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक रोशन राणा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि यह रक्षाबंधन उत्सव रक्षा का उत्सव है ।

इसमें भाई के द्वारा मातृशक्ति की रक्षा तथा देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, जल की रक्षा, अन्न की रक्षा जो भी हमारे जीवन के लिए, भारतीय संस्कृति के लिए आवश्यक तत्व है उन सब की रक्षा करना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि रोम, यूनान,मिश्र सभी सभ्यताएं मिट गई परन्तु वर्षों से चल रहे विदेशी आक्रमणों के पश्चात भी भारतीय संस्कृति आज भी अपने मान्यताओं के साथ अक्षुण है। इसका एक ही कारण है हम इस भूमि को मातृ भूमि मानते है और इसपर रहने वाले सभी भाई। इसलिए कहा भी गया है सर्वें हिंदू सहोदरा! सर्वे संतु निरामया!

इसी विचारधारा के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर बहन पलक कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, शालू कुमारी, रिमझिम कुमारी ने छात्रावास के सभी भैया,आचार्य प्राचार्य,विभाग प्रचारक, चालक उपचालक तथा सभी कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाईया खिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने सभी भैया बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रावास प्रमुख प्रगति कुमार सिंह सहायक जयप्रकाश कुमार, आशीष रंजन , मुकेश पटेल, सुशील कुमार सिंह, रोशन कुमार, आलोक कुमार तिवारी,रोशन कुमार निर्भय कुमार पिंटू कुमार आशीष कुमार, सत्या कुमार,राजीव कुमार निर्मल कुमार, आयुष कुमार,मयंक कुमार नयन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।