किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा

शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार का जानकारी दिया गया। जिसमें सभी पेंशनधारियों के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के द्वारा पुनः माह जुलाई 2025 की राशि (1100 रुपिया प्रति माह) हस्तांतरित की जाएगी।

उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना से रविवार को किया जाएगा जिसमें सुबे के मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों से वर्चुअल माध्यम के द्वारा संवाद किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी प्रखण्ड मुख्यालय एवम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
साथ ही घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली निशुल्क दी जानी है। यह 01 अगस्त 2025 से माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर दी जाएगी। इस आलोक में दिनांक 12 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के साथ “उपभोक्ता संवाद” किया जाएगा। यह कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखण्ड, एवं नगर पंचायत ठाकुरगंज व नगर पंचायत पौवाखाली में कुल 16 स्थानों पर होगा।

इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया। इन दोनों कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार , सफल संचालन हो एवम स्थानीय प्रतिनिधि गण, पदाधिकारीगण तथा कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करने की बात अहमर अब्दाली द्वारा कही गई। इस बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी, ग्राम पंचायतों के सभी पंचायतों के मुखिया गण ,पंचायत समिति सदस्यगण, प्रमुख प्रतिनिधि, सरपंचगण, वार्ड सदस्यगण एवम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। इनके अलावा पंचायत कर्मियों में विकास मित्र, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

error: Content is protected !!