टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी 6 प्रकार के पेंशनधारियों की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा के बाद रविवार को डीबीटी के माध्यम से यह राशि पेंशनधारियों के खातों में अंतरित की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के पेंशनधारियों ने उत्साहपूर्वक देखा। टेढ़ागाछ प्रखंड सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1900 पेंशनधारियों ने भाग लिया।
वृद्धा पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री के फोटो वाले तख्ती हाथ में लेकर खुशी का इजहार किया। शिविर में पंचायत मुखिया, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे। पेंशनधारियों ने पेंशन में हुई इस ऐतिहासिक बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे उनके जीवन में बड़ी राहत करार दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि में की गई बढ़ोतरी से बुजुर्ग, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारियों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है। यह निर्णय उनके जीवनस्तर को सुधारने में सहायक होगा। सरकार की इस पहल से लाभुकों में खुशी और भरोसा दोनों बढ़ा है।”