अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक में 38 वर्षीय आशा देवी और 25 वर्षीय भागीरथ मंडल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि खेत में धान की बुआई कर रहे थे.
इसी दरम्यान बारिश शुरू हुई तो दोनों पेड़ के नीचे चले गए. जहां ठनका की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो ग.ई घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है. वही इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
Post Views: 59