टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई और उनके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं बटालियन के जवानों के साथ भी इस पवित्र बंधन का उत्सव मनाया गया। जिला परिषद सदस्या श्रीमती खोशी देवी ने फतेहपुर बीओपी, माफीटोला बीओपी और पैकटोला बीओपी के सीमा प्रहरी जवानों के कलाइयों पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा—हमारे जवान भाई 24 घंटे देश की सीमा पर सतर्क खड़े रहते हैं, तभी हम भारतवासी चैन की नींद सो पाते हैं।
यह पर्व सिर्फ रिश्तों का नहीं, बल्कि कर्तव्य, सम्मान और विश्वास का भी प्रतीक है।रक्षाबंधन पर सीमा चौकियों में भावुक और उत्सवमय माहौल रहा। जवानों ने भी बहन के इस स्नेह को जीवन का अनमोल उपहार बताया और वचन दिया कि वे देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।