टिकरी बॉर्डर पर किसान को जिंदा जलाया, एफआईआर दर्ज,सीएम ने कहा आंदोलन हुआ अनैतिक ,चिंता का विषय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

कृषि कानूनों के विरोध में जारी कथित किसान आंदोलन में एक किसान को आग लगाकर मारने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कसार, जींद के 42 वर्षीय  निवासी मुकेश की आग लगाकर हत्या कर दी गई । किसानों के धरना स्थल पर कथित तौर पर आग लगाने के बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मुकेश के भाई द्वारा की गई शिकायत के अनुसार टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल चार लोगों ने बुधवार की शाम मुकेश को कथित रूप से जिंदा जला दिया ।






बता दे की इससे पूर्व बंगाल की एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया था ।और अब किसान की हत्या का मामला सामने आने के बाद किसान आंदोलन पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। पूरे घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया कि पता चला है कि टिकरी बॉर्डर पर कुछ लोग शराब पी रहे थे उसमें से एक किसान ने आत्महत्या की। कुछ लोगों ने कहा कि उसे जलाया गया है।उन्होने कहा कि यह जांच का विषय है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। यह बहुत दुखद घटना है । साथ ही टिकैत ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है।उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है तो सरकार हमें बताएं। हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे ।






किसान की मौत का मामला सामने आने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्होने कहा कि किसान आंदोलन अगर शांति के साथ चलता रहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें जो हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां होने लग गई हैं, यह बहुत चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अड्डा बन गया है ।वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर एक किसान को पेट्रोल डालकर जला देने के मामले में FIR दर्ज़ की गई है, जांच जारी है।श्री विज ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और कारवाई की जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

टिकरी बॉर्डर पर किसान को जिंदा जलाया, एफआईआर दर्ज,सीएम ने कहा आंदोलन हुआ अनैतिक ,चिंता का विषय

error: Content is protected !!