किशनगंज :लालफीताशाही को छोड़कर बैंक लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करें -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत एम्बुलेंस क्रय से संबंधित मामलो की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक,एलडीएम, एसडीसी (बैंकिंग) और डीटीओ के साथ जिला परिसद सभागार में की गई।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत वाहन क्रय हेतु राज्य सरकार द्वारा 50% और अधिकतम 2 लाख रुपए का अनुदान देने का प्रावधान है।






जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में न्यूनतम दो एम्बुलेंस का क्रय हेतु लाभुकों के चयन उपरांत बैंक के स्तर से आने वाली परेशानी के निराकरण हेतु गहन समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी बैंक प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ अधिकतम लोगो को मिल सके ,इसके लिए बैंक आगे बढ़कर, लालफीताशाही को छोड़कर लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करें। दो से तीन दिन के अंदर लाभुक को स्वीकृति पत्र निर्गत करे ताकि उनके अधिकतम दो लाख का अनुदान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि रुचि नहीं लेने वाले या लाभुकों को अनावश्यक कागजी प्रक्रिया में उलझाने वाले बैंकर्स के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुसंशा की जायगी।

डीएम ने संबंधित बीडीओ को अनुश्रवण कर एम्बुलेंस क्रय का लाभ पात्र लाभुक को दिलवाने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में डीटीओ रबीन्द्रनाथ गुप्ता,एसडीसी बैंकिंग रंजीत कुमार ने सभी बैंकर्स को योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा डीएम के द्वारा प्रभारी एलडीएम नीरज कुमार को ब्लॉक और लाभुक के साथ समन्वय करवाकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :लालफीताशाही को छोड़कर बैंक लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करें -डीएम

error: Content is protected !!