भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने 4 मवेशियों को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के डी कम्पनी कैम्प के जोरलाजोत बीओपी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान नेपाल से अवैध तरीके से लाए जा रहे 4 मवेशियों को पकड़ा है। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर भारत – नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 94 के निकट होकर मवेशी को नेपाल से भारत में ला रहे थे।






लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जोरलाजोत बीओपी के जवानों ने गश्त के दौरान नेपाल से लाए जा रहे उक्त तस्करी के 4 मवेशियों को पकड़ लिया।इस दौरान तस्कर मौका का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बेचने के लिए भारत लाया जा रहा था, लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया। इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्यवाही करने के बाद पकड़े गए मवेशियों को खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने 4 मवेशियों को किया जब्त

error: Content is protected !!