दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात ,करीब डेढ़ घंटे चली बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता हुई है ।वहीं थोड़ी देर बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात करेंगे साथ ही वो राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।






इन बैठकों के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार 
के कयास लगाए जा रहे है साथ ही सूत्रों की माने तो पार्टी में नए नए शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री भी बनाया जा सकता है ।हालाकि मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसे औपचारिक मुलाकात बताया है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए इसे औपचारिक मुलाकात बताया है । लेकिन सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है ।इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक, तकरीबन डेढ़ तक तक चली शाह से मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की.


इन मुलाकातों के जरिए पार्टी के भीतर विधायकों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कवायद हो रही है. साथ ही बीजेपी अपने पूर्व सहयोगियों को भी साथ लाने की कोशिश करने में लगी है. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ से बैठक के दौरान ‘अपना दल’ की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह से मिलने पहुंची थीं. पटेल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थीं.


योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री के शीर्ष नेताओं से मुलाकात को लेकर एक निजी समाचार चैनल को बताया कि हमारे यहां इस तरह की बैठकें होती रहती है. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबके विश्वास पर काम करती है. हमारा संगठन अनुशासित है. भरोसे की कोई कमी नहीं है.”






देश की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात ,करीब डेढ़ घंटे चली बैठक

error: Content is protected !!