किशनगंज : डीडीसी ने प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ व नदी कटाव से प्रभावित गांव का किया दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

किशनगंज उपविकास आयुक्त मनन राम व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम एवं जिला परिषद स्तरीय अभियंताओं की टीम ने बहादुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नदी कटाव से प्रभावित महेशबथना, बलवाडांगी, पत्थरघट्टी गोआलाटोली इत्यादि गांव का दौरा किया। जहां उप विकास आयुक्त ने कहा कि गांव को नदी कटाव से बचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिला प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ की समस्या से निपटने के लिएतैयार है।ग्रामीणों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।






जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम ने भी सरकार से नदी कटाव से प्रभावित गांव को बचाने का मांग किये साथ ही साथ उन्होंने जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम को बलवाडांगी से केकाहाट बस्ती महेशबथना तक “पायलट चैनल” बनाकर कनकई नदी की मुख्य धारा का पुनर्स्थापन के लिए जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया।







सनद रहे कि पिछले वर्ष बाढ़ के कारण खाड़ीटोला महेशबथना, केकाहॉट बस्ती महेशबथना, डोरिया टोली, यूनुस टोला, सतमेढ़ी, बोचागाड़ी, मुसलडांगा, लौचा, सखुवाबाड़ी, देवरी महादलित टोला, कासरटोला, खाड़ीटोला मुसलडांगा, निशंद्रा, पत्थरघट्टी ग्वालटोली, मटियारी दर्जनटोला इत्यादि दर्जनों गांव कनकई व रतवा नदी कटाव से प्रभावित हुए थे, उक्त गांव के सैकड़ों परिवार का आशियाना नदी में विलीन हो चुका था।वहीं मॉनसून के आगाज के साथ ही पुनः बाढ़ का खतरा ग्रामीणों को मंडराने लगा है,लोग डरे सहमे से हैं। सरकार द्वारा कटाव निरोधक कार्य नहीं होने से कनकई, रतवा नदियों के तटवर्तीय ग्रामीण काफी नाराज है।इस दौरान बहादुरगंज के युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, जिला पार्षद मोहम्मद इस्लाम, सहायक अभियंता राकेश कुमार, कनीय अभियंता अनुज कुमार, सीनियर अकाउंट ऑफिसर एवम अन्य स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : डीडीसी ने प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ व नदी कटाव से प्रभावित गांव का किया दौरा

error: Content is protected !!