शुक्रवार ,28 मई 2021 तिथि द्वितीया ,विक्रम संवत 2078
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष :संतान के विवाह मामलों में जल्दबाजी न करें, ध्यान रहे गलत निर्णय जीवन बदल सकता है। आज वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी कार्यक्रम की रुपरेखा बनेगी।
कार्यक्षेत्र में अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा। पुराना अनुभव पैसा कमाने में मददगार रहेगा।
वृष :गृहस्थी के मामले आपसी सहमति से हल होंगे। मांगलिक कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी।राजनैतिक मामलों में आप का विरोध हो सकता है। जीवन साथी के साथ विवाद सम्भव है।अनजाने भय को अपने ऊपर हावी ना होने दें। आर्थिक लिहाज से दिन अनुकूल रहने वाला है।
मिथुन : अपनी कमजोर निर्णय शक्ति के कारण ही आप पिछड़ रहे है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। अस्वस्थता रह सकती है। संतान की हर जिद के आगे न झूकें।ऑफिस में चली आ रही पॉलिटिक्स से निकलने के लिए उपयुक्त योजना बनाकर काम करेंगे। आर्थिक लिहाज से दिन बहुत अनुकूल रहेगा।
कर्क : नए कारोबार के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें। दूसरों की मजबूरी को भी समझें। क्रोध की अधिकता से आप अशांत रहेंगे। पिता से मतभेद समाप्त होंगे। परिवार में आ रहे समारोह की तैयारी में लगे रहेंगे ।नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। धन संबंधित मामलों में लाभ होगा, ये खर्च नियंत्रित रखें।
सिंह : कोई चौंकाने वाले समाचार मिलने की संभावना के बीच मनचाही नौकरी के लिए प्रयास अधिक करना पड़ सकता है। दूसरों से अपेक्षा न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। मुश्किल दौर में मित्र मददगार साबित होंगे। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है। संतान से संबंधित खर्चे सामने आ सकते हैं।
कन्या : निवेश व नौकरी लाभदायक रहेंगे। प्रेम प्रसंग सफल होंगे। व्यापार में परिश्रम अधिक और लाभ कम होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे जो आप के बने बनाये कार्य बिगाड़ सकते है। सूझबुझ से धनलाभ होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। मित्रों की गोपनीय बातों को दूसरों से शेयर करने से बचें। आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा। धार्मिक क्रियाकलापों पर धन खर्च होने की आशंका बन रही है।
तुला : परिवारिक कार्यों में भागदौड़ रहेगी। सफलता से आत्मसम्मान बढ़ेगा। तेल तिलहन में निवेश से लाभ होगा।कार्यस्थल पर प्रसन्नता रहेगी। संतान के कारण चिंता और तनाव रहेंगे। उत्तेजना में आकर गलत शब्द बोलने से बचें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है। व्यापारियों की उधारी फंस सकती है।
वृश्चिक :रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। पुराने आर्थिक मामले सुलझने की संभावना के बीच छोटी मानसिकता से आपको बाहर आना होगा। आप जो सोचते हैं वह करते नहीं हैं उचित होगा अपने आप को व्यवस्थित करें। मानहानि की आशंका बन रही है। आर्थिक मामलों में समय ज्यादा अनुकूल नहीं है।
धनु : व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। अकारण झंझटों से दूर रहें। चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है।अध्ययन में अवरोध आ सकता है। अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध न निकालें। धन संबंधित मुश्किलों को दूर करने का प्रयास करेंगे। जमीन जायदाद में आ रही रुकावटों दूर होंगी। वित्तीय लेनदेन लाभदायक रहेगा।
मकर :जीवनसाथी के साथ मतभेद की संभावना के बीच दिन अनुभव पूर्ण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। बकाया वसूली होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। फालतू खर्च होगा, पुराने विवाद दोबारा सामने आ सकते हैं।नए काम की शुरुआत से पहले बहारी परिस्थितियों पर भी अच्छे से विचार कर लें। धन संबंधित मामलों में दिन अनुकूल है।
कुंभ : अपने आप को सही साबित करने में बड़ी मेहनत करनी होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। आर्थिक लाभ होगा। व्यबसायिक नई योजना बनेगी पर विलम्ब से प्रारम्भ होगी। थकान व् अस्वस्थता रहेगी।कलात्मक अभिरुचि में वृद्धि होगी। धन संबंधित मामलों में भी दिन अच्छा है। ब्याज पर दिया हुआ पैसा लाभ कराने वाला रहेगा।
मीन : दिन की शुरुआत में रुक-रुक कर कार्य होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। नेत्र पीड़ा संभव है।माता पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी।प्रॉपर्टी से संबंधित मसलों में लाभ होने की संभावना बन रही है। ऑनलाइन काम करने वाले जातकों के लिए दिन सर्वश्रेष्ठ है।
आज की अन्य खबरें :
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना खातून … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक रुचि को … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 बजे तक वार :मंगलवार सूर्य … Read more