नवादा :अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, दिए गए कारवाई के निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने आपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वैधानिक खनन के सुचारू संचालन के लिए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिट्टी तोड़ने का लीज समाप्त होने के उपरांत भी कार्य किया जा रहा है।

संबंधित अंचल अधिकारी को जांच करने का आवश्यक निर्देश दिया गया ।जो भी गिट्टी लदा हुआ ट्रक जिला से क्रॉस करता है उसको e-challan को गहन जांच करने का निर्देश दिया। खराट मोड़ के पास विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया। सभी थानाध्यक्ष को भी कहा कि अपने दायित्व और कर्तव्य का ठीक से निर्वहन करें। बालू के संबंध में नया नियमावली को सभी अंचलाधिकारी को पत्र जारी करने का निर्देश जिला खनन अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी अवैधानिक तरीके से खनन कार्य हो रहा है ,उसको रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले असामाजिक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।बालू माफिया को सख्ती से निपटने के लिए कई निर्देश दिए ।







जिला खनन अधिकारी ने बताया कि नवादा जिले के आसपास के जिलों में बालू खनन का कार्य बंद है, इसलिए नवादा में बालू खनन का कार्य में तेजी आई है। सभी बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक आदि गाड़ियों को सही ई चालान जांच करने के लिए कई निर्देश दिए । गलत e-challan को पकड़ने के लिए कई आवश्यक जानकारी दी गई।


पिछले वित्तीय वर्ष में जिला में 245 भट्ठा का संचालन किया गया था। जो चिमनी मालिक ,सरकार द्वारा निर्धारित रॉयल्टी की राशि जमा नहीं करेंगे, उनका चिमनी भट्ठा नहीं चलेगा। पहलपिछले वित्तीय वर्ष में जिला में 245 भट्ठा का संचालन किया गया था। जो चिमनी मालिक ,सरकार द्वारा निर्धारित रॉयल्टी की राशि जमा नहीं करेंगे, उनका चिमनी भट्ठा नहीं चलेगा। पहले का बकाया राशि जमा करें तभी उनकी चिमनी शुरू हो होगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जिले के सभी चिमनी का भौतिक सत्यापन करने एवं लगातार निगरानी करने का कई निर्देश दिया गया। आज के वर्चुअल मीटिंग में सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष के साथ-साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, दिए गए कारवाई के निर्देश

error: Content is protected !!