खूंटी पूजा के साथ शुरू हुई काली पूजा की तैयारी,श्रद्धालुओं में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पानीटंकी जगत बंधु युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से इस साल 28 वें वार्षिक सार्वजनिक काली पूजा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को पानीटंकी जगत बंधु यंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा खूंटी पूजा की गयी। इसके साथ ही अब काली पूजा की तैयारी भी शुरू कर दिया गया है।







इस संबंध में पानीटंकी जगत बंधु यंग स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य अभिजीत राय ने बताया कि पानीटंकी जगत बंधु यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से यह 28 वां वार्षिक काली पूजा आयोजन होने जा रहा है। इस बार हम लोग ज्यादा चंदा भी नहीं वसूलेंगे।उन्होंने कहा सभी सदस्यगण आपस में मिल कर ही रुपये इकट्ठा करेंगे और उससे पूजा करेंगे। कोरोना महामारी के चलते इस बार बहुत बड़े बजट की पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा इस साल उनकी 28 वीं पूजा की थीम अधारेर माझे आलो पर आधारित है ।

उन्होंने कहा कोविड -19 (कोरोना वायरस) प्रोटोकॉल के तहत ही काली पूजा मनाई जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश हैं उनका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष गोपाल बर्मन, सचिव सुबित बर्मन, अभिजीत राय सहित क्लब के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खूंटी पूजा के साथ शुरू हुई काली पूजा की तैयारी,श्रद्धालुओं में उत्साह

error: Content is protected !!