नवादा :बाइक का डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने उड़ाए आर्मी जवान के 5 लाख रुपये,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मोहल्ले से डिक्की तोड़कर उचक्के पांच लाख लेकर फरार हो गए। जिस व्यक्ति से लूटपाट हुई है, वह आर्मी का जवान बताया जा रहा है। लूट के बाबत झपट्टा मार गिरोह के विरुद्ध आर्मी जवान ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित चंद्र प्रकाश राय ने बताया है कि नवादा मेन ब्रांच एसबीआई से 5 लाख रुपए निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान वो बाइक लगाकर पानी पीने के लिए थोड़ी दूर पर गए। उसी क्रम में पलसर गाड़ी में सवार होकर आरोपी आए और डिक्की तोड़कर पैसा लेकर फरार हो जाते हैं।

पीड़ित ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक हमारे आंखों से काफी दूर भाग गया था । आनन-फानन में हमने तुरंत नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया है कि जमीन खरीदने के लिए हमने यह पैसा बैंक से लोन के रूप में निकाले थे।पीड़ित जवान श्रीनगर में पोस्टेड है और छुट्टी में अपने घर आए हैं। एक साथ इतनी बड़ी रकम की लूट हो जाने से पीड़ित जवान हताश हैं। उन्होनें पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :बाइक का डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने उड़ाए आर्मी जवान के 5 लाख रुपये,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!