नवादा:जिलाधिकारी के निर्देश पर शत प्रतिशत टीका करण के लिए वंचित लोगों तक पहुंच रही हैं टीम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में दो दो प्रचार रथ के माध्यम से जिन लोगो ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है उन्हें जागरूक कर टीका लगाया जा रहा है।

वहीं जिले वासियों को कोविड के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ-साथ कोविड गाइड लाइन का भी अनुपालन करना जरूरी है हेतु जागरूक किया जा रहा है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसके तहत घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी बनाकर चलें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन/ सैनिटाइजर से अवश्य साफ करते रहे साफ करते रहे,भीड़ में कदापि नहीं जाएं।







सिविल सर्जन श्रीमती निर्मला कुमारी ने बताया कि जिले वासियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी पंचायतों में दो-दो स्थलों पर टीका केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिससे कि स्थानीय लोगों को कहीं दूर जाना नहीं पड़े ।आधार नंबर के साथ आइए और टीका लेकर सुखद भविष्य का अनुरोध कीजिए ।उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काफी तेजी से फैलता है यदि एक व्यक्ति भी टीकाकरण से छूट गए तो सुरक्षा का घेरा टूट जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा:जिलाधिकारी के निर्देश पर शत प्रतिशत टीका करण के लिए वंचित लोगों तक पहुंच रही हैं टीम

error: Content is protected !!